Today Breaking News

गाजीपुर में लापता बच्चे के चाचा ने दी जान, ट्रेन से कटकर मौत को लगाया गले

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के सैदपुर में एक परिवार पर दोहरा दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। जहां एक तरफ 10 वर्षीय बच्चा लापता है, वहीं दूसरी तरफ उसके चाचा ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। बुधवार शाम को तिलकोत्सव कार्यक्रम के दौरान वार्ड नंबर 12 से ऋषभ उर्फ लकी अचानक गायब हो गया था। बच्चा अपनी दादी चमेली देवी, दादा शिवनारायण सिंह कुशवाहा और चाचा ज्योति सिंह के साथ जमानियां तहसील के दरौली गांव से आया था।
परिजनों ने गुरुवार को सैदपुर कोतवाली में बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बच्चे के दादा ने अपहरण की आशंका भी जताई थी। शुक्रवार सुबह मामले में नया मोड़ तब आया, जब बच्चे के चाचा ज्योति सिंह (32) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की। हालांकि, परिजनों का कहना है कि वह भतीजे की तलाश में जौनपुर जा रहे थे।

सैदपुर थाना अध्यक्ष योगेंद्र सिंह अनुसार पुलिस अब मामले की जांच कई दिशाओं में कर रही है। बच्चे की गुमशुदगी और चाचा की मौत के बीच संबंध की जांच की जा रही है। चाचा की मौत से मामला और जटिल हो गया है, जिससे पुलिस को जांच का दायरा बढ़ाना पड़ा है।
 
 '