ड्राइवर को आई झपकी, दो रोडवेज बसों की टक्कर, 6 श्रद्धालु समेत कुल 8 यात्री घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ में रात करीब साढ़े नौ बजे एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जहां महाकुंभ यात्रियों से भरी दो रोडवेज बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। थाना कोतवाली क्षेत्र के मुंशीपुरा रेलवे ओवरब्रिज पर हुए इस हादसे में 8 लोग घायल हुए, जिनमें 6 श्रद्धालु शामिल हैं।
बलिया डिपो से आजमगढ़ की ओर जा रही बस और मऊ से अंबेडकरनगर जा रही बस में करीब 30 से अधिक यात्री सवार थे। बलिया डिपो की बस के चालक को झपकी आने के कारण दोनों बसों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में घायल हुए यात्रियों में बृजेश प्रजापति (33), बस चालक शिवकुमार (45), जितेंद्र चौहान (42), शुभावती देवी (63), प्रियंका गुप्ता (28) और शिवबचन चौहान (52) शामिल हैं।
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की स्थिति स्थिर है और उन्हें भर्ती कर लिया गया है। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
वाहनों को हटवाया गया हादसे के बाद ओवरब्रिज के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने यातायात को डायवर्ट कर नियंत्रित किया। दोनों क्षतिग्रस्त बसों को भी मौके से हटा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।