गाजीपुर में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो और कोल्ड ड्रिंक से भरा ट्रक पलटा, कई घायल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दो अलग-अलग दुर्घटनाएं हुईं। पहली दुर्घटना में महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो पलट गई। यह हादसा मरदह थाना क्षेत्र के हरिकरनपुर गांव के पास एक्सप्रेसवे के 291 किलोमीटर पर हुआ।
स्कॉर्पियो में बच्चों समेत 12 श्रद्धालु सवार थे। टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। सभी यात्री बिहार के गया जिले के मऊ थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। घायलों में चालक राकेश बिंद, धनंजय बिंद, सीमा देवी, कालेंद्र बिंद, सुदेश्वर बिंद, पूनम, लक्ष्मण कुमार और रवि कुमार शामिल हैं। टूसिया देवी और माला कुमारी को गंभीर चोटें आईं।
दूसरी दुर्घटना एक्सप्रेसवे के 290 किलोमीटर पर हुई। लखनऊ से पटना जा रहा कोल्ड ड्रिंक से भरा ट्रक डिवाइडर तोड़कर खाई में गिर गया। ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें लदा सामान बिखर गया। ट्रक चालक अमन यादव अंबेडकर नगर के कादीपुर का और खलासी अमित पांडेय आजमगढ़ के कनैला का रहने वाला है। दोनों को गंभीर हालत में आजमगढ़ के अस्पताल भेजा गया।
मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा कि वह महाहर धाम पर ड्यूटी पर हैं और उन्हें घटना की जानकारी नहीं है।