गाजीपुर पुलिस ने 25 हजार के दो इनामी बदमाश को दबोचा, गैंगेस्टर एक्ट में फरार थे
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में दो फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया। दोनों अपराधियों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। थाना गहमर पुलिस ने उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम के तहत इन दोनों को बाराकला हाल्ट स्टेशन के पास से दबोचा।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान आफताब कुरैशी और गुड्डू कुरैशी उर्फ सरफराज के रूप में हुई है। दोनों बारा के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों अपराधियों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस लंबे समय से इन अपराधियों की तलाश कर रही थी।
अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थाना गहमर के प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में टीम ने यह सफलता हासिल की। पुलिस अब गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।