गाजीपुर में BTC छात्रा ने मौत को लगाया गले, अप्रैल में होनी थी शादी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में एक दर्दनाक घटना में बीटीसी की प्रथम वर्ष की छात्रा नीतू कुमारी (22) ने पारिवारिक कलह और आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बिरनो थाना क्षेत्र के कहोतरी गांव में स्थित उसके मामा के घर में हुई।
जंगीपुर थाना क्षेत्र के बिलईचियाँ निवासी नीतू पुत्री राजकुमार राम अपने मामा हीरा राम के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी। अप्रैल में उसकी शादी तय हुई थी और लड़के की ओर से पूजन का कार्यक्रम भी संपन्न हो चुका था। गरीबी से जूझ रहे पिता ने शादी के खर्च के लिए अपनी पैतृक जमीन बेचने का फैसला किया, जिसका उनके भाइयों ने विरोध किया। इस विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि पिता को जंगीपुर थाने में शिकायत दर्ज करानी पड़ी।
शनिवार की देर शाम, जब मामा घर से बाहर गए हुए थे, नीतू ने कमरे में लगे पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वापस लौटने पर मामा ने यह दर्दनाक दृश्य देखा और चीख-पुकार मच गई। पांच बहनों में दूसरे नंबर की नीतू न केवल पढ़ाई कर रही थी बल्कि मामा के घर का सारा काम भी देखती थी।
कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी अनिल चंद्र तिवारी और बिरनो थानाध्यक्ष बिंद कुमार ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।