Today Breaking News

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 2 दिन नहीं चलेगी चौरी चौरा एक्सप्रेस, 28 तक 14 नियमित ट्रेनें निरस्त; देखें लिस्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर महाकुंभ के अंतिम स्नान के लिए रेलवे प्रशासन ने कमर कस ली है। ट्रेन के लिए रेक की तैयारियों के साथ सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। रेलवे प्रशासन ने 28 फरवरी तक लोकल व प्रयागराज होते हुए मुंबई रूट पर चलने वाली 14 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है।
24 और 27 फरवरी को 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा एक्सप्रेस नहीं चलेगी। ताकि मांग के अनुसार पर्याप्त महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सके। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गोरखपुर जंक्शन समेत सभी प्रमुख स्टेशनों से पर्याप्त संख्या में महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा अपरिहार्य परिचालनिक कारणों से कई गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है।

निरस्त रहने वाली कुछ प्रमुख ट्रेनें
25 फरवरी को 12597 गोरखपुर- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस।
26 फरवरी को चलने वाली 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- गोरखपुर एक्सप्रेस।
24 एवं 27 फरवरी को चलने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चौरी चौरा एक्सप्रेस।
25 एवं 28 फरवरी को चलने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चौरी चौरा एक्सप्रेस।
24 से 28 फरवरी तक चलने वाली 15129 गोरखपुर कैंट-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस।
24 से 28 फरवरी तक चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर कैंट एक्सप्रेस।
23 से 28 फरवरी तक चलने वाली 55041 सीवान-गोरखपुर कैंट सवारी गाड़ी।
23 से 28 फरवरी तक चलने वाली 55042 गोरखपुर कैंट-सीवान सवारी गाड़ी।

महाशिवरात्रि पर्व पर महाकुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला प्रयागराज के लिए निकल पड़ा। ट्रेन के अलावा स्पेशल बसों के माध्यम से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के लिए रवाना हुए। परिवहन निगम ने शनिवार और रविवार दो दिन में ही 400 स्पेशल बसें चला दी।
क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह के अनुसार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त बसें चलाई जा रही हैं। प्रयास किया जा रहा है कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।
नरकटियागंज व सिवान की सवारी गाड़ी निरस्त
गोरखपुर से नरकटियागंज और कैंट से सिवान तक चलने वाली गाड़ियों का संचालन रेलवे प्रशासन ने निरस्त कर दिया है। रेलवे से जारी सूचना के अनुसार गोरखपुर से चलने वाली 55098 गोरखपुर-नरकटियागंज सवारी गाड़ी 23 से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
वहीं नरकटियागंज से 24 फरवरी से एक मार्च तक चलने वाली 55097 नरकटियागंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। सीवान एवं गोरखपुर कैंट से 23 से लेकर 28 फरवरी तक 55035/55036 सीवान-गोरखपुर कैंट-सीवान सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। 
 
 '