गाजीपुर रौज़ा और विशेश्वरगंज में लगेंगी ट्रैफिक लाइटें
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर नगर के रौजा और विशेश्वरगंज चौराहे पर ट्रैफिक लाइटें लगेंगी। इससे यातायात व्यवस्था सुधरेगी। राहगीरों को जाम से निजात मिलेगी।
लाइटों को लगाने का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। साथ ही प्रस्ताव बनाकर भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जाम की समस्या को मुद्दा बनाकर अमर उजाला विभिन्न बिंदुओं पर लगातार खबरों को प्रकाशित कर रहा है।
इसके लिए सर्वे का कार्य पूरा करने के साथ अब प्रस्ताव बनाकर भेजने की कवायद शुरू कर दी गई है। पहले चरण में रौजा और विशेश्वरगंज इलाके का चयन किया गया है। यातायात प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि ट्रैफिक लाइट लगाने के लिए सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। जल्द ही रौजा और विशेश्वरगंज चौराहे पर ट्रैफिक लाइटें लगेंगी।