गाजीपुर में दामाद ने सास को ही लूटा, घर से पैसे और गहने लेकर फरार; FIR दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के करंडा थाना क्षेत्र के खिजीरपुर गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, एक व्यक्ति ने अपनी सास के नाम पर दो अलग-अलग जगहों से लोन लिया और फिर लोन की रकम लेकर फरार हो गया। अब लोन की किश्तों के लिए एजेंट उसकी सास और बेटी पर लगातार दबाव बना रहे हैं। परेशान सास ने अपने दामाद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
यह मामला खिजीरपुर गांव का है, जहां की निवासी केवली देवी ने पुलिस को एक शिकायत पत्र सौंपा। इसमें उन्होंने बताया कि उनकी बेटी का पति, यानी उनका दामाद, न सिर्फ एक बार, बल्कि दो बार समूहों से लोन लेकर फरार हो गया। इसके बाद कर्ज देने वाले लोग उनकी बेटी और उन पर पैसे चुकाने के लिए दबाव डाल रहे हैं। इतना ही नहीं, उनका दामाद घर में रखे नकदी और गहनों को भी साथ लेकर भाग गया।
खिजीरपुर गांव के रहने वाले रामकेश पाल, जिनके 8 साल का बेटा और 2 साल की बेटी है, ने करीब ढाई साल पहले ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को कर्ज देने वाली संस्था "कैशफॉर माइक्रो क्रेडिट" से अपनी सास केवली देवी के नाम पर 50 हजार रुपये का लोन लिया था। इसके बाद उस लोन की किश्त चुकाने के लिए उसने लगभग एक साल पहले दूसरी संस्था से 40 हजार रुपये का कर्ज लिया। फिर कुल 90 हजार रुपये, घर के गहने और कुछ नकदी लेकर वह फरार हो गया। परिवार वाले उसकी तलाश में जुटे हैं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
इस मामले में पीड़ित केवली देवी ने इसी साल 10 जनवरी को करंडा थाने में दामाद की गुमशुदगी का आवेदन दिया था, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। हाल ही में, 8-10 दिन पहले उनका दामाद रामकेश पाल घर लौटा था। लेकिन लोन की किश्त जमा न करने के कारण कर्ज देने वाले समूह के लोग बार-बार उनके घर आकर पैसे की मांग कर रहे हैं। इससे केवली देवी और उनकी बेटी शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान हैं।
अब केवली देवी ने अपने दामाद के इस कृत्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए धारा 406 (विश्वासघात) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।