Today Breaking News

गाजीपुर जिले के बिरनो टोल पर पत्रकार से मारपीट, 5 आरोपी गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में वाराणसी-गोरखपुर राष्ट्रीय मार्ग स्थित बिरनो टोल प्लाजा पर पत्रकारों से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना 7 दिसंबर 2024 की है, जब यूपी सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार श्रीराम जायसवाल अपने साथी वेद नारायण मिश्रा के साथ वाराणसी की यात्रा कर रहे थे।
टोल प्लाजा पर फास्टैग में पर्याप्त बैलेंस होने के बावजूद कर्मियों ने नकद भुगतान की मांग की। पत्रकारों द्वारा इसका विरोध करने पर टोल कर्मियों और कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके साथ बदसलूकी की और मारपीट की। पीड़ित पत्रकारों ने तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1033 पर शिकायत दर्ज कराई और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने 29 जनवरी 2025 को मामले में कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में अजय यादव, संजय मिश्रा उर्फ झब्बू बाबा, पवन यादव, रविन्द्र यादव और वीरेंद्र यादव शामिल हैं। बिरनो के उपनिरीक्षक संजय यादव के अनुसार, इस टोल प्लाजा पर पहले भी इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं और इस मामले में पूर्व से दर्ज मुकदमे के आधार पर आरोपियों को जेल भेजा गया है।
 
 '