गाजीपुर में ग्राम प्रधान उपचुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा, मतदान आज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां के रेवतीपुर ब्लॉक स्थित हसनपुरा गांव में प्रधान पद के उपचुनाव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। बुधवार 19 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए मंगलवार को तीन पोलिंग पार्टियां कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुईं।
चुनाव में कुल 1758 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 810 महिलाएं और 948 पुरुष मतदाता शामिल हैं। प्रशासन ने एक मतदान केंद्र पर तीन मत देय स्थल बनाए हैं। मतदान कराने के लिए 12 कर्मियों की तैनाती की गई है। एक पोलिंग पार्टी रिजर्व में रखी गई है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रेवतीपुर, दुल्लहपुर और भुडकुडा थानों से 30 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। दो मोबाइल टीमें भी लगाई गई हैं। चुनाव आयोग ने सुरक्षा बलों को सख्त निर्देश दिए हैं कि मतदान में बाधा डालने या मतपेटी लूटने की कोशिश करने वालों पर सीधी कार्रवाई की जाए।
उपचुनाव की निगरानी के लिए एसडीएम सेवराईं लोकेश कुमार को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। छह मतपेटिकाओं में से तीन रिजर्व में रखी गई हैं। मतदान के बाद मत पेटिकाओं को ब्लॉक मुख्यालय के स्ट्रॉन्ग रूम में रखा जाएगा। मतगणना 21 फरवरी को सुबह 8 बजे से होगी।
यह उपचुनाव पिछले प्रधान उपेंद्र यादव उर्फ कल्लू के निधन के कारण करवाया जा रहा है। उनका निधन 11 अगस्त 2024 को इलाज के दौरान हुआ था। रिटर्निंग अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।