गाजीपुर में महाकुंभ और पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पुलिस ने सोशल मीडिया पर महाकुंभ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दुल्लहपुर थाना पुलिस ने बृजेश भारती नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया। जिसने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से महाकुंभ को लेकर अपमानजनक पोस्ट किया था। आरोपी ने महाकुंभ को 'पाप धुलाई सेंटर' बताते हुए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई थी।
वहीं दूसरे मामले में, मरदह थाना पुलिस ने संजय यादव को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपनी फेसबुक आईडी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। उसे जुझारपुर रोड से गिरफ्तार किया गया। दोनों मामलों में पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुई पोस्ट के आधार पर कार्रवाई की।
पुलिस ने बताया कि बृजेश भारती के खिलाफ धारा 353(2)बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर किसी भी धार्मिक विषय या व्यक्ति के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।