गाजीपुर के सैदपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर लगा भीषण जाम, सुपरफास्ट ट्रेन रुकी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मंगलवार को सैदपुर नगर में रेलवे क्रॉसिंग के पास एक घंटे तक भीषण जाम की स्थिति बनी रही। जाम इतना भयंकर था कि दिल्ली से बलिया जा रही 22582 सुपरफास्ट ट्रेन को भी आउटर सिग्नल पर 10 मिनट तक रुकना पड़ा। करीब एक किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार में स्कूल बसें, एंबुलेंस और निजी वाहन फंसे रहे।
स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण पैदल चलने वालों को भी रास्ता नहीं मिल पा रहा था। स्कूल से लौट रहे बच्चे और एंबुलेंस में सवार मरीज भी इस जाम का शिकार हुए। पुलिस को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
यह समस्या इसलिए और जटिल है क्योंकि यह क्षेत्र कई महत्वपूर्ण मार्गों का संगम स्थल है। यहां गाजीपुर-रामपुरमाझा मार्ग, शादियाबाद-भीतरी मार्ग, गोरखपुर-वाराणसी हाईवे और सैदपुर-सादात राष्ट्रीय मार्ग मिलते हैं। इसके अलावा, यहां खंड विकास कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, न्यायालय, तहसील और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जैसे महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालय स्थित हैं, जहां रोजाना हजारों लोग आते-जाते हैं।
डबल रेल लाइन के कारण हर 15 मिनट में ट्रेनों का आवागमन होता है, जिससे बार-बार फाटक बंद करना पड़ता है। स्थानीय नागरिक लंबे समय से यहां ओवरब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं। कई बार सर्वे भी हो चुका है, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।