काशी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, गाजीपुर के औड़िहार जंक्शन पर रोका
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) जा रही काशी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। मंगलवार को पुलिस को मिली सूचना के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रेन को गाजीपुर के सैदपुर स्थित औड़िहार जंक्शन पर रोका गया।
क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। सुरक्षा को देखते हुए डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने ट्रेन के सभी डिब्बों की बारीकी से जांच की।यात्रियों के सामान की भी जांच की जा रही है।
रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। अभी तक किसी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है। जांच पूरी होने के बाद ही ट्रेन को आगे जाने की अनुमति दी जाएगी।
एडीएम दिनेश कुमार ने बताया कि यह सूचना जीआरपी चौकी इंचार्ज राजकपूर सिंह को मिली, जिन्होंने सैदपुर कोतवाल योगेन्द्र सिंह को सूचित किया। तब ट्रेन दुल्लहपुर स्टेशन पर थी। जिसे 11:32 पर औड़िहार में रोका गया।
डाग स्क्वायड टीम, एंटी सेबोटाज चेक टीम वाराणसी सहित, लोकल पुलिस, आरपीएफ तथा जीआरपी की टीम ने ट्रेन की सघन जांच किया। यात्रियों को सामान के साथ ट्रेन से नीचे उतर गया। उनके सामानों की जांच की गई है इसके बाद पूरे ट्रेन की तलाशी हुई। सब कुछ ठीक पाए जाने 2:20 पर ट्रेन को रवाना किया गया। दो घंटा 48 मिनट तक ट्रेन औड़िहार जंक्शन पर खड़ी रही।