गाजीपुर में किशोरी ने फांसी लगाकर मौत को गले लगाया, प्रेमी के शादी इनकार करने से दुखी थी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कर्मचंदपुर गांव में 15 वर्षीय किशोरी ने प्रेम प्रसंग में छप्पर की बड़ेर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता ढेला बिन्द ने आरोपी अंकित राजभर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना मंगलवार की दोपहर की है। परिवार के सदस्य आलू के खेत में निराई करने गए थे और किशोरी घर पर अकेली थी। शाम लगभग 5 बजे जब परिवार वापस लौटा, तो उन्होंने किशोरी को छप्पर की बड़ेर में दुपट्टे से लटका हुआ पाया। परिवार के चीख-पुकार पर आस-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
मृतका के पिता ने बताया कि उनकी बेटी का गांव के ही अंकित राजभर से प्रेम संबंध था। दोनों परिवार शादी के लिए राजी भी थे, लेकिन अंकित ने शादी से मना कर दिया। इससे किशोरी बेहद दुखी थी। पिता ने बताया कि आरोपी लगातार मोबाइल पर उनकी बेटी से बात करता था।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शैलेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।