Today Breaking News

गाजीपुर में महिला कबड्डी प्रतियोगिता में 10 जिलों की टीमें आमने सामने

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के नेहरू स्टेडियम में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 जिलों की टीमों ने हिस्सा ले रही हैं।
राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। क्रीड़ाधिकारी अरविंद यादव और उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के महासचिव राजेश कुमार सिंह ने बुके देकर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी।
प्रतियोगिता के पहले दिन कुल आठ मैच खेले गए। पहले मैच में गाजीपुर ने प्रतापगढ़ को 31-19 से हराया। दूसरे मैच में आजमगढ़ ने गोरखपुर को 21-11 से मात दी। तीसरे मैच में वाराणसी ने जौनपुर को 28-08 से परास्त किया। चौथे मैच में भदोही ने अयोध्या को 26-20 से हराया।

पांचवें मैच में गोंडा ने जौनपुर को 26-23 से पछाड़ा। छठे मैच में गाजीपुर ने अयोध्या को 31-10 से हराया। सातवें मैच में मऊ ने प्रतापगढ़ को 29-13 से शिकस्त दी। आखिरी मैच में वाराणसी ने गोरखपुर को 25-19 से हराया।

प्रतियोगिता में विनोद कुमार यादव, राम पाल, शेरबहादुर यादव समेत कई अनुभवी निर्णायक मौजूद रहे। इस अवसर पर सेवानिवृत्त क्रीड़ाधिकारी सर्वदेव सिंह यादव, गाजीपुर ओलंपिक संघ के सचिव अमित राय सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
 
 '