Today Breaking News

खिड़की पर फंदे से लटकती मिली गाजीपुर की शिक्षामित्र, संदिग्ध हालात में शव मिलने पर उठे सवाल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर/वाराणसी. वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के डुबकियां बाजार में सोमवार की शाम एक महिला का शव फंदे से लटकता मिला। किराए के मकान में उसका शव खिड़की की सरिया में दुपट्‌टे से बंधा था, परिजनों का दावा था कि उसने आत्महत्या की जबकि हालात कई सवाल उठा रहे थे।
एसीपी अतुल अंजान त्रिपाठी भी घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। परिजनों की तहरीर पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटनास्थल के आधार पर मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस ने बताया कि सैदपुर की सिकंदरपुर निवासी शिक्षा मित्र संगीता चौधरी (45) पत्नी दीपक चौधरी ने चौबेपुर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। शिक्षा मित्र पिछले छह महीने से डुबकियां बाजार में किराए पर राममूरत यादव के मकान में अकेली रहती थी। वह खोजपुर प्राथमिक विद्यालय सैदपुर (गाजीपुर) में शिक्षा मित्र थी।

सूचना पाकर माैके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। युवती ने फांसी कैसे लगाई ? क्या कारण हो सकता है अभी पता नहीं चल सका है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। सभी मौके पर पहुंच गए हैं।
 
 '