Today Breaking News

गाजीपुर में नाबालिग छात्रा को भगाने वाला शिक्षक गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर की नोनहरा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पॉस्को एक्ट के तहत वांछित एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। आरोपी शिक्षक पर नाबालिग छात्रा को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार, 20 दिसंबर की रात को आरोपी विजय कुमार, जो एक स्थानीय विद्यालय में शिक्षक है, नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। अगली सुबह जब मामला प्रकाश में आया, तो पीड़िता के परिजनों ने आरोपी के घर जाकर पूछताछ की। आरोपी के माता-पिता ने उसके बारे में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया।

22 दिसंबर को पीड़िता के पिता ने नोनहरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे और मधुसूदन पांडे की टीम ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को ग्राम इंग्लिश के निकट पानी टंकी के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी विजय कुमार ग्राम रायपुर का रहने वाला है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। यह मामला शिक्षक द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर एक नाबालिग छात्रा के साथ किए गए अपराध का है, जिस पर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
 
 '