प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में अपात्रों का सर्वे हुआ तो होगी कार्रवाई: डीएम गाजीपुर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 2.0 के तहत चल रहे आवास प्लस 2024 सर्वे की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कड़े निर्देश दिए हैं। जनपद की 1238 ग्राम पंचायतों में चल रहे इस सर्वे में किसी भी तरह की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि 1 फरवरी तक कुल 18,493 आवासविहीन परिवारों का सर्वे किया जा चुका है। इनमें से 15,212 सर्वे सरकारी सर्वेयरों द्वारा और 3,281 सर्वे संभावित लाभार्थियों द्वारा स्वयं किए गए हैं। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन ग्राम पंचायतों का दौरा कर सर्वे का स्थलीय सत्यापन करें।
डीएम ने विशेष रूप से निर्देश दिए कि सर्वेयर लाभार्थी परिवारों की स्पष्ट जानकारी लें। जीरो प्रॉपर्टी वाले, विधवा, दिव्यांगजन और परित्यक्ता महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई लाभार्थी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा तो नहीं कर रहा है। इसकी पुष्टि राजस्व लेखपाल से करने को कहा गया है।
जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि किसी ग्राम पंचायत या विकास खंड में अपात्र व्यक्तियों के सर्वे की जानकारी मिलती है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि कोई भी पात्र आवासविहीन परिवार सर्वे से छूट न जाए।