गाजीपुर में ट्रेन की चपेट में आने से छात्र की मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भुडकुड़ा थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। मंझरिया गांव में सूर्योदय इंटर कॉलेज के 15 वर्षीय छात्र आशुतोष यादव की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
आशुतोष कान में इयरफोन लगाकर मोबाइल पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान मऊ से वाराणसी जा रही कुंभ स्पेशल ट्रेन से टकरा गया। इयरफोन लगे होने के कारण वह ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाया।
जखनिया स्टेशन अधीक्षक ने तुरंत भुड़कुड़ा पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की मां सुमन देवी और बड़े भाई आकाश यादव घटनास्थल पर पहुंचे।
आशुतोष की 24 फरवरी को हाई स्कूल की परीक्षा थी। उसके पिता कमलेश कुमार यादव दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं।
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक त्रिवेणी राम सहित कई नेताओं ने घटना पर शोक व्यक्त किया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को रेलवे ट्रैक पार करते समय मोबाइल या इयरफोन के उपयोग से बचने की सलाह दें।