Today Breaking News

गाजीपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा में 1,44,372 छात्रों के लिए 196 केंद्र बने, CCTV से होगी निगरानी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक होंगी जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा की मौजूदगी में नकल विहीन परीक्षा के लिए बैठक हुई।
जिले में कुल 1,44,372 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल के 67,348 और इंटरमीडिएट के 77,024 छात्र हैं। परीक्षा के लिए 196 केंद्र बनाए गए हैं।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए 9 जोनल मजिस्ट्रेट, 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 196 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। साथ ही 7 दिन के सचल दल और 7 रात्रिकालीन सचल दल भी तैनात रहेंगे।

प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। प्रश्नपत्रों को पुलिस अभिरक्षा में सीसीटीवी निगरानी में रखा जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर डबल लॉक वाली स्टील की आलमारी में प्रश्नपत्र रखे जाएंगे।

जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि किसी भी केंद्र पर नकल पाए जाने पर नए कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। कंट्रोल रूम से सभी 196 परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष कुमार और जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
 
 '