Today Breaking News

लिच्छवी एक्सप्रेस पर पथराव, AC बोगी के कई शीशे टूटे; दिल्ली जाने वालों की छूटी ट्रेन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. महाकुंभ में जाने के लिए एक बार फिर निकली भीड़ ने रेलवे की व्यवस्थाओं को चुनौती दे डाली। भीड़ इस कदर उमड़ी की मुंबई व दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अपनी ही शीट पर कैद होना पड़ा। 
भीड़ के चलते जनरल व स्लीपर बोगी तो दूर एसी बोगी में भी खड़े होने की जगह नहीं बची। मंगलवार को सीतामढ़ी से दिल्ली के लिए निकली लिच्छवी एक्सप्रेस में यात्रियों ने एसी बोगी में चढ़ गेट को लॉक कर दिया। इसके चलते टिकट होने के बावजूद यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो सके।

मैरवा स्टेशन के पास ट्रेन में नहीं चढ़ पाने के चलते यात्रियों ने ट्रेन के एसी बोगी पर पथराव कर कई बोगियों का शीशा तोड़ डाला। एसी थर्ड बोगी का एक शीशा तो टूट कर बिखर गया था। इसके अतिरिक्त अन्य बोगियों का पत्थर लगने से शीशा टूट गया था। इसके चलते यात्री एसी बोगी में होने के बावजूद बाहर की हवा खाते हुए यात्रा करने को विवश रहे।

रेलवे स्टेशन पर दो घंटे की देरी से पहुंची लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन में भीड़ व गेट बंद होने के चलते कई यात्री ट्रेन में सवार ही नहीं हो सके और उन्हें बैरंग वापस जाना पड़ा। तत्काल लिए टिकट को वे वापस भी नहीं कर पाए और निराश होकर घर लौटना पड़ा। 
बड़रांव ब्लॉक के मादी सिपाह निवासी चंद्रिका तत्काल टिकट लेकर दिल्ली जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे, लेकिन बोगी का दरवाजा न खुलने के चलते वे ट्रेन में सवार नहीं हो सके।
इनके अतिरिक्त कई यात्री ट्रेन में सवार न हो पाने के बाद टिकट खिड़की पर टिकट वापस करने पहुंचे, लेकिन ट्रेन के चले जाने के चलते टिकट वापस नहीं हो सका।
महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए चलाई गई कुभ स्पेशल व दोहरीघाट-प्रयागराज डीएमयू गाड़ी की जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार शुक्ल के नेतृत्व में मुख्य टिकट निरीक्षक राम प्रभाव यादव व आरपीएफ के जवान स्टेशन पर घूम-घूम कर दूर जाने वाली ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन यात्रा न करने की घोषणा करते रहे, लेकिन लोग सुनने को तैयार नहीं हुए और बोगी के अंदर घुस दरवाजा लॉक कर दिए।
हवा खाते गए एसी बोगी के यात्री
पथराव के चलते एसी बोगी के टूटे शीशे के चलते लिच्छवी एक्सप्रेस में यात्रियों को धूल व हवा खाते ही यात्रा करना पड़ा। यही नहीं सोने के लिए रिजर्वेशन कराई शीट पर उन्हें ठीक से बैठने तक के लिए भी जगह नहीं मिली।
 
 '