Today Breaking News

गाजीपुर में राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ने जरूरतमंदों में कंबल बांटे, लोगों के चेहरे खिले

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सैदपुर के सिधौना में प्रसिद्ध समाजसेवी पंडित रामाधार मिश्र की पांचवीं पुण्यतिथि पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुंदरकांड का संगीतमय पाठ हुआ और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में आयुष राज्य मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान 500 असहाय, निर्धन, दिव्यांग, वृद्ध और विधवाओं को कंबल का वितरण किया गया। राज्यमंत्री डॉ. मिश्र ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नया बजट गरीब, युवा और महिलाओं के लिए विशेष योजनाओं से भरा है। कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक कल्याण को प्राथमिकता दी गई है, जो विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व को भी रेखांकित किया। उनके कहा कि प्रयागराज न केवल विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक सम्मेलन है, बल्कि यह शैव, शाक्त और वैष्णव संप्रदायों का संगम स्थल भी है। यह भारतीय कला, साहित्य और संस्कृति का प्रमुख केंद्र रहा है। कार्यक्रम में देवव्रत चौबे, देवराज सिंह, आशीष यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
 
 '