सपा विधायक ने विधानसभा में उठाईं गाजीपुर की सड़क, बिजली व स्वास्थ्य सेवाओं की आवाज, मिनी स्टेडियम की मांग
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जंगीपुर से सपा विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने विधानसभा में अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने कहा कि वीर जवानों की भूमि गाजीपुर को बजट में कोई विशेष ध्यान नहीं दिया गया है।
विधायक ने क्षेत्र की खस्ताहाल सड़कों की मरम्मत की मांग की। उन्होंने स्टेडियम और मिनी स्टेडियम की आवश्यकता पर भी बल दिया। मालूम हो कि पिछले कई सालों से स्थानीय लोग और विधायक सड़कों की मरम्मत की मांग कर रहे हैं। इस मुद्दे पर धरना-प्रदर्शन भी हो चुका है।
बिजली विभाग की विजिलेंस टीम पर सवाल उठाते हुए विधायक ने कहा कि गरीबों के घरों में एक बल्ब जलने पर भी जांच शुरू कर दी जाती है। महेगवा और बोगना गांव में पावर हाउस की स्थापना की मांग भी की गई।
छात्राओं को नहीं जाना पड़ेगा दूर क्षेत्र में उच्च शिक्षा की सुविधाओं के लिए जंगीपुर में राजकीय महिला महाविद्यालय की मांग की गई। इससे क्षेत्र की छात्राओं को दूर नहीं जाना पड़ेगा। स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति भी चिंताजनक है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुभाकरपुर और बोगना के भवन जर्जर हैं। बाउंड्रीवाल नहीं होने से डॉक्टर असुरक्षित महसूस करते हैं और आवारा पशुओं का आना-जाना लगा रहता है।