Today Breaking News

गाजीपुर में युवा उद्यमी योजना की धीमी प्रगति पर डीएम ने बैंकों को दिए कड़े निर्देश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की प्रगति समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने योजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई।
डीएम ने जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को योजना के लिए आवेदन बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही बैंकों को लंबित आवेदनों का जल्द निपटारा करने को कहा। उन्होंने बिना कारण आवेदन खारिज न करने की हिदायत भी दी।

बैठक में बैंक समन्वयक और शाखा प्रबंधकों ने बताया कि आवेदनकर्ता सामान का कोटेशन देने में देरी कर रहे हैं। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक और अग्रणी जिला प्रबंधक ने योजना के लक्ष्य को पूरा करने का आश्वासन दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र प्रवीण कुमार मौर्य, अग्रणी जिला प्रबंधक पीयूष सिंह परमार समेत सभी बैंक समन्वयक और शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।
 
 '