गाजीपुर के दुल्लहपुर स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ से हालात बेकाबू, चेन पुलिंग से ट्रेनें घंटों खड़ी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर कुंभ मेले के समापन से पहले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो रही है। प्रयागराज जाने वाली सीमित ट्रेनों और बढ़ती भीड़ के कारण यात्रियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
स्थिति इतनी विकट है कि कई श्रद्धालु ट्रेन के दरवाजों पर लटककर यात्रा करने को मजबूर हैं। अंदर बैठे यात्री दरवाजे बंद कर रहे हैं, जिससे प्लेटफॉर्म पर खड़े लोगों को चढ़ने में परेशानी हो रही है। निराश यात्री चेन पुलिंग का सहारा ले रहे हैं, जिससे ट्रेनें घंटों स्टेशन पर खड़ी रह जाती हैं।
सबसे गंभीर समस्या रात के समय सामने आ रही है। प्लेटफॉर्म बदलने के लिए उपयोग किया जाने वाला ओवरब्रिज पूरी तरह अंधेरे में डूबा रहता है, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। यह स्थिति विशेषकर बुजुर्गों और महिला यात्रियों के लिए अत्यंत खतरनाक है।
इस अव्यवस्था का असर आम यात्रियों पर भी पड़ रहा है। मरीजों को समय पर इलाज के लिए नहीं पहुंच पा रहे हैं और व्यापारियों का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। रेलवे प्रशासन से अतिरिक्त ट्रेनें चलाने और स्टेशन पर बेहतर व्यवस्था करने की मांग की जा रही है।