रेलवे ने रद्द की वाया गाजीपुर चलने वाली ये ट्रेनें, यात्रा की योजना बनाने से पहले देख लें लिस्ट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे ने जरूरी ऑपरेशनल वजहों से गाड़ियों को अलग-अलग तिथियों में निरस्त किया है। रेलवे ने यात्रिओं से अपील की है कि वह आईआरसीटीसी की वेबसाइट और अन्य माध्यमों से ट्रेनों की जानकारी लेकर ही यात्रा की योजना बनाएं। रेल प्रशासन के इस निर्णय की जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी डिवीजन के पीआरओ अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कौन की रेल गाड़ी किस तारीख को निरस्त रहेगी।
इन ट्रेनों का हुआ निरस्तीकरण
- गाजीपुर सिटी से 11 से 15 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 65101/65119 गाजीपुर सिटी-जौनपुर मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
- जौनपुर से 11 से 15 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 65102/65120 जौनपुर-गाजीपुर सिटी मेमू गाड़ी निरस्त रहेगी।
- छपरा कचहरी से 11 से 15 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 55105 छपरा कचहरी-थावे सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- थावे से 11 से 15 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 55106 थावे-छपरा कचहरी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- थावे से 11 से 15 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 55107 थावे-कप्तानगंज सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- कप्तानगंज से 11 से 15 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 55108 कप्तानगंज-थावे सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
- छपरा से 11 से 15 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
- नौतनवा से 11 से 15 फरवरी, 2025 तक चलने वाली 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
पीआरओ अशोक कुमार ने मीडिया को बताया कि यात्री सुविधाओं में इजाफा करने के लिए रेलवे की ओर से निरंतर प्रयास किए जाते हैं। ऐसे में कई तरह के निर्माण कार्य और ट्रैक से जुड़े कार्य को देखते हुए ट्रेनों को चला पाना संभव नही होता है। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में श्रद्धालुओं को प्रयागराज ले जाने और वापस उनके गंतव्य तक लाने के लिए ट्रेनों के विशेष इंतजाम किए गए हैं। ऐसे में ऑपरेशनल कारणों को देखते हुए कुछ ट्रेनों का निरस्तीकरण और कुछ की रीशेड्यूलिंग भी की जा रही है। गाड़ियों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर डायल कर सकते हैं। यात्री ट्रेनों की जानकारी नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एनटीईएस) वेब पोर्टल या मोबाइल एप पर प्राप्त कर सकते हैं।