गाजीपुर में शबे बरात और महाशिवरात्रि पर सुरक्षा कड़ी, पुलिस की विशेष गश्त
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में आगामी धार्मिक त्योहारों शबे बरात और महाशिवरात्रि को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। जनपद के सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतते हुए प्रमुख बाजारों और चौराहों पर पैदल गश्त की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की गई। साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान भी काटा गया।
पुलिस टीम ने स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और आश्वस्त किया कि किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। इस विशेष गश्त से क्षेत्र में कानून तोड़ने वालों में हड़कंप मच गया है।