Today Breaking News

गाजीपुर में एसपी ने घाटों का किया निरीक्षण, बसंत पंचमी पर गंगा स्नान की सुरक्षा कड़ी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बसंत पंचमी के अवसर पर गंगा स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने थाना कोतवाली क्षेत्र के ददरी घाट का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रातःकाल से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से लोग गाजीपुर शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर स्नान के लिए पहुंचे। जमानिया, मोहम्मदाबाद और गहमर के गंगा घाटों पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए। महाकुंभ के चलते इस वर्ष बसंत पंचमी पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन ने सभी घाटों पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया है ताकि श्रद्धालु सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से स्नान कर सकें।
 
 '