Today Breaking News

गाजीपुर में रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी, दिलदारनगर-ताड़ीघाट रूट पर कई ट्रेनें रद्द

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना के बाद दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है। बीती रात सेवराई एसडीएम लोकेश कुमार, स्टेशन प्रबंधक दीपक श्रीवास्तवा, दिलदारनगर थाना प्रभारी अशोक मिश्रा और जीआरपी प्रभारी मुन्ना लाल ने आरपीएफ के साथ स्टेशन का विस्तृत निरीक्षण किया।

एसडीएम ने स्टेशन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी विशेष दिशा-निर्देश दिए। यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर में आरपीएफ और जीआरपी के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। अधिकारियों ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है।

इधर, पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की सूचना के अनुसार दिलदारनगर-ताड़ीघाट रूट पर लगातार दूसरे दिन भी तीनों शिफ्ट में चलने वाली पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहीं। आरा से बनारस तक चलने वाली मेमो पैसेंजर भी पिछले कई दिनों से रद्द है। प्रयागराज में कुंभ की भीड़ को देखते हुए यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विभिन्न ट्रेनों के रैक का इस्तेमाल किया जा रहा है।

ट्रेन सेवाओं के रद्द होने से ताड़ीघाट रूट पर दिलदारनगर, सरहुला, नगसर सोनवल, ढढ़नी, सुहवल और जिला मुख्यालय जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, गाजीपुर सिटी से दिलदारनगर तक मेमो पैसेंजर ट्रेन का परिचालन जारी है, जिससे यात्रियों को कुछ राहत मिली है।
 
 '