Today Breaking News

गाजीपुर में अवैध परिवहन, खनन पर SDM की बड़ी कार्रवाई, 4 ओवरलोड वाहन सीज, जुर्माना भी लगाया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानिया में एसडीएम अभिषेक कुमार ने लाल बालू की तस्करी और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। देर शाम चलाए गए विशेष अभियान में बिना परमिट के तीन ओवरलोड बालू लदे ट्रेलर और एक भूसा लदा वाहन पकड़ा गया।
धरम्मरपुर पक्का पुल से करंडा की तरफ जा रहे इन वाहनों को पुलिस कोतवाली लाई। एसडीएम के निर्देश पर सभी वाहनों को सीज कर दिया गया। एसडीएम ने इस कार्रवाई की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों के साथ खनन विभाग और एआरटीओ को भेजी। इसके बाद दोषी वाहन मालिकों पर दो लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया।

एसडीएम ने चेतावनी दी है कि क्षेत्र में ओवरलोड और बिना परमिट वाहनों का संचालन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुछ दिन पहले भी जमानिया कोतवाली और सुहवल थाना क्षेत्र में चलाए गए अभियान में 13 ओवरलोड बालू लदे वाहन पकड़े गए थे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवरलोड वाहनों के कारण क्षेत्र के पुल और राजमार्ग क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। उनकी मांग है कि ऐसे वाहनों के खिलाफ नियमित रूप से कड़ी कार्रवाई की जाए। एसडीएम ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
 
 '