Today Breaking News

गाजीपुर में महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों की स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, 1 की मौत, 7 लोग गंभीर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शुक्रवार दोपहर वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसम्ही कला के पास बिहार नंबर की स्कॉर्पियो बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। स्कॉर्पियो में सवार सभी यात्री बिहार के छपरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में कुल 9 तीर्थयात्री सवार थे। हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। एक महिला को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी यात्री महाकुंभ से वापस अपने घर बिहार लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने घटना की पुष्टि की है। कहा कि हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
 
 '