एटा में स्कॉर्पियो ने गाजीपुर के युवक को टक्कर मारी, 20 फीट तक हवा में उछलता रहा...मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एटा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। अलीगंज थाना क्षेत्र में कायमगंज रोड स्थित एक कोल्ड स्टोर के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक करीब 20 फीट तक हवा में उछलता रहा। घटना CCTV में कैद हो गई।
मृतक की पहचान गाजीपुर जिले के रेवतीपुर गांव निवासी आशीष राय उर्फ आकाश के रूप में हुई है। वह एटा में टावरों पर डीजल फिलिंग का काम करता था और एक दिसंबर को अपने गांव से यहां आया था। घटना के समय वह एक दुकान पर चाय पीने जा रहा था।
हादसे के बाद आशीष को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पिता कामेश्वर राय और मां इंदू देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि आशीष दो भाइयों में छोटा था,जो सबसे मेहनती और मृदुल स्वभाव का था। उसके पिता गांव में रहकर खेती करते हैं।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक निर्दोष सेंगर ने बताया कि वाहन और चालक की तलाश जारी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।