Today Breaking News

गाजीपुर में हाइवे पर 8 बार पलटी स्कॉर्पियो, 4 बच्चों समेत 7 लोग घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 6 फरवरी को हुए एक भयानक सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। कासिमाबाद थाना क्षेत्र में हुए हादसे में एक स्कार्पियो कार का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और कई बार पलटी खा गई।
दो दिन पूर्व दिल्ली से बिहार के बेगूसराय जा रहे परिवार को ले जा रही स्कॉर्पियो में सवार सभी 7 लोग इस हादसे में घायल हो गए थे। घायलों में मुकेश, रुपेश, रुपेश की पत्नी रंजना और उनके चार बच्चे रितिका, ऋषभ, रिया और रिद्धि शामिल हैं। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए मऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे स्कार्पियो एक्सप्रेस-वे पर फुटबॉल की तरह कई बार उछली और पलटी खाती हुई रुकी। यह घटना एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की गति सीमा और टायरों की नियमित जांच की अहमियत को रेखांकित करती है।
 
 '