गाजीपुर में आंगनवाड़ी में राशन वितरण के दौरान हंगामा, मारपीट और सरकारी फाइल फाड़ने का आरोप
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र में राशन वितरण के दौरान एक गंभीर मामला सामने आया है। माखनपुर ग्राम सभा के जगदीशपुर गुरुदत्ता में आंगनवाड़ी सहायिका किरण कुशवाहा ने दो सगे भाइयों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
किरण कुशवाहा का आरोप है कि गांव के दो भाई अजय और घनश्याम ने न केवल उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की, बल्कि सरकारी फाइल को भी फाड़ दिया। 29 जनवरी को कोतवाली में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोतवाल तारावती यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने गांव में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है।