गाजीपुर में बाइक सवार से लूट, पुलिस जांच में जुटी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के कासिमाबाद में एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के साथ मोबाइल और तीन हजार नकदी छीनने की वारदात सामने आई है। कासिमाबाद-गाज़ीपुर मार्ग पर स्थित शेखनपुर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात बदमाशों ने एक बाइक सवार युवक को लूट का शिकार बना दिया।
पीड़ित संतोष कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 3 फरवरी की शाम को वह कासिमाबाद तहसील से अपने गांव गोविंदपुर सिउरीडीह लौट रहे थे। शेखनपुर पेट्रोल पंप के आगे कुछ बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली। इसके बाद उन्होंने संतोष की पिटाई कर उनका मोबाइल फोन और तीन हजार रुपए छीन लिए। पीड़ित नोनहरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
कासिमाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।