Today Breaking News

गाजीपुर में लटिया महोत्सव की तैयारियों का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाज़ीपुर में रविवार को होने वाले लटिया महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा लटिया गांव स्थित स्तम्भ पर पहुंचे। उन्होंने सम्राट अशोक क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ मौर्य और लटिया महोत्सव समिति के अध्यक्ष धनंजय मौर्य से मुलाकात की।
महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक और ऐतिहासिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ बाहर से आए कई प्रमुख कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात, सफाई और पब्लिक एड्रेस सिस्टम जैसे बुनियादी इंतजामों पर विशेष ध्यान देने को कहा।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने पुलिस प्रशासन को पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्थानीय प्रशासन को आने-जाने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखने को कहा। अधिकारियों के निरीक्षण और दिशा-निर्देशों के बाद कार्यकर्ता उत्साह के साथ तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
 
 
 
 '