Today Breaking News

गाजीपुर में देर रात रेलवे स्टेशन पहुंचे एसपी, डीएम के साथ मंदिरों की व्यवस्था देखी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में महाशिवरात्रि महापर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने बीती रात थाना कोतवाली क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
एसपी ने गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर और थानाध्यक्ष कोतवाली पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
वहीं आज महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने महाहर धाम समेत अन्य शिव मंदिरों का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मंदिरों में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ की संभावना है। उन्होंने दर्शन व्यवस्था सुचारू रखने के लिए महाहर धाम में की गई तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
 
 '