Today Breaking News

बिजली बिल बकायेदारों के लिए राहत, 15 फरवरी तक ब्याज में छूट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने बड़े बकायेदारों और बिजली चोरी वाले क्षेत्रों में विशेष वसूली अभियान शुरू किया है। गाजीपुर नगर के विद्युत वितरण खंड में 7,135 उपभोक्ताओं पर 140 करोड़ रुपये से अधिक की राशि बकाया है। इनमें सबसे ज्यादा 1,541 बकायेदार रौजा उपकेंद्र के हैं, जबकि प्रकाशनगर उपकेंद्र से 1,321 और मोहम्मदाबाद तहसील उपकेंद्र से 977 बकायेदार हैं।
यह जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि विभाग पहले चरण में 1 लाख से 5 लाख रुपये तक के बकायेदारों पर कार्रवाई करेगा। उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना में पंजीकरण के लिए तीन दिन की मोहलत दी जाएगी।

इस दौरान 30 प्रतिशत राशि जमा न करने पर बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। भविष्य में बिना बकाया राशि जमा किए कनेक्शन जुड़ा पाए जाने पर जुर्माने सहित पूरी राशि वसूली जाएगी। लंबे समय से बकाया नहीं चुकाने वालों और बिजली चोरी के मामलों में जिला प्रशासन के माध्यम से आरसी भेजकर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे 15 फरवरी तक एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाएं। इस योजना के तहत बकाया बिल को एकमुश्त या किस्तों में जमा कर ब्याज में छूट पा सकते हैं।
 
 '