Today Breaking News

गाजीपुर में ब्लाक के चलते कई ट्रेनों का मार्ग बदला, 5 ट्रेनें रद्द

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में रेलवे प्रशासन ने ग़ाज़ीपुर जिले के दुल्लहपुर-जखनियां-सदात खंड पर ब्रिज नंबर 106, 111 और 116 पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु ब्लॉक लिए जाने के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। कई गाड़ियां निरस्त भी की गई हैं।
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (15018) 18 फरवरी और 4 मार्च को मऊ-शाहगंज-जौनपुर-जंघई के रास्ते चलेगी। इस बदलाव के कारण यह ट्रेन दुल्लहपुर, जखनियां, सादात, औड़िहार, वाराणसी जंक्शन समेत 14 स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।

सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (14005) 18 फरवरी और 4 मार्च को छपरा-बलिया-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-जौनपुर-जंघई मार्ग से चलेगी। अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस (19489) 17 फरवरी और 3 मार्च को वाराणसी जंक्शन से जौनपुर-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलेगी।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (15017) भी 17 फरवरी और 3 मार्च को जंघई-जौनपुर-शाहगंज-मऊ मार्ग से चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव सराय कंसराय से लेकर दुल्लहपुर तक 14 स्टेशनों पर नहीं होगा। इसी तरह लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस (12165) भी उन्हीं तारीखों में परिवर्तित मार्ग से चलेगी और भदोही व वाराणसी जंक्शन पर नहीं रुकेगी।

वहीं 18 फरवरी और 4 मार्च 2025 को इस रूट की पांच ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। रद्द की गई ट्रेनों में भटनी-वाराणसी सिटी मेमू (65107), वाराणसी सिटी-भटनी सवारी एक्सप्रेस (55138), भटनी-वाराणसी सिटी सवारी एक्सप्रेस (55137), मऊ जंक्शन-दोहरीघाट मेमू (65134) और दोहरीघाट-मऊ जंक्शन मेमू (65133) शामिल हैं।
 
 '