बनारस में PWD के इंजीनियर से मारपीट, मनबढ़ ने रोका सरकारी काम, FIR दर्ज
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के लालपुर-पांडेयपुर थानाक्षेत्र में पीडब्ल्यूडी की कार्यदायी संस्था के इंजीनियर के साथ मारपीट, सरकारी कार्य को रोकने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में नरेंद्र राय के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस संबंध में आजमगढ़ निवासी भुक्तभोगी इंजीनियर अभिषेक सिंह निवासी आजमगढ़ ने बताया- मेरी फर्म अजय बिल्डर्स पांडेयपुर चौराहे से रिंग रोड तक चौड़ीकरण का कार्य पीएडब्ल्यूडी के ठेके पर कर रही है। जिसमें मै इंजिनियर के पद पर कार्यरत हूं। 4 फरवरी की शाम 6 बजे डीवी एम लेयिंग का काम श्री वैष्णो देवी कालोनी के पास कराया जा रहा था। इतने में नरेंद्र राय वहां पहुंचे और सरकारी कार्य में बाधा डालने लगे और उसे रोक दिया।
अभिषेक ने बताया- मैंने उनसे कारण पूछा तो वो भड़क गए और गाली-गलौज पर उतारू हो गया। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट किया और जान से मारने की धमकी देने लगाए। इसपर मैंने 112 डॉयल किया और मौके पर पुलिस बुला लिया। इस वहां भीड़ लग गई।
अभिषेक ने बताया- डॉयल 112 आने के बाद भी नारद राय चुप नहीं हुए और गाली गलौज करते रहे। उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा- यदि यहां काम हुआ तो अच्छा नहीं होगा। जो करना मेरे खिलाफ जाकर कर लो मेरा कुछ होने वाला नहीं है। इसपर मैंने थाने में तहरीर दी है।
इस संबंध में लालपुर-पांडेयपुर थाने में पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है। थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडेय ने बताया- इंजीनियर की तहरीर पर नारद राय के ऊपर बीएनएस की धारा 115(2), 352 और 351 (2) में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।