Today Breaking News

पूर्वांचल विश्वविद्यालय की बीएससी एग्री समेत बीपीएड और एमएड की परीक्षाएं 4 मार्च से, परीक्षा कार्यक्रम जारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह कार्यक्रम जौनपुर और गाजीपुर के विभिन्न महाविद्यालयों में संचालित होने वाली परीक्षाओं के लिए है।
बीपीएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 5 से 8 मार्च तक होंगी। एमएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 5 से 10 मार्च तक चलेंगी।

बीएससी एग्रीकल्चर की परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम इस प्रकार है...
  • प्रथम सेमेस्टर- 4 मार्च से 1 अप्रैल तक, सुबह 10 से दोपहर 1 बजे।
  • तृतीय सेमेस्टर- 5 मार्च से 3 अप्रैल तक, सुबह 10 से दोपहर 1 बजे।
  • पंचम सेमेस्टर- 4 मार्च से 4 अप्रैल तक, दोपहर 2 से शाम 5 बजे।

एमएससी एग्रीकल्चर के विभिन्न विषयों की परीक्षाएं भी निर्धारित की गई हैं। एग्रोनॉमी, हॉर्टिकल्चर, जेनेटिक्स समेत कई विषयों की परीक्षाएं 4 से 11 मार्च तक होंगी। सोशल साइंस की परीक्षाएं 4 से 8 मार्च तक और एंटोमोलॉजी की परीक्षाएं 4 से 17 मार्च तक चलेंगी।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने स्पष्ट किया है कि परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। परीक्षा तिथियों में बदलाव केवल विशेष परिस्थितियों में ही किया जाएगा।
 
 '