Today Breaking News

मृतक माफिया मुख्तार के हिस्ट्रीशीटर गुर्गे की संपत्ति कुर्क

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आजमगढ़ जिला प्रशासन ने मृतक माफिया मुख्तार अंसारी के हिस्ट्रीशीटर गुर्गे D 72 गैंग के लीडर शाहजमां उर्फ नैय्यर की 28 लाख से अधिक की संपत्ति को जिला प्रशासन ने कुर्क किया है। इस मामले में 11 मई 2022 को जिले के वरदह थाने में उत्तर प्रदेश गिरोह बंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत शाहजहां उर्फ नैय्यर, आफताब अतर सनाउल्लाह सरफराज माज खान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले की विवेचना मेहनाजपुर थाने के प्रभारी द्वारा की जा रही थी।
इस विवेचना में यह बात सामने आएगी शाहजमा उर्फ नैय्यर अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर 1990 से हत्या हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधी घटनाओं को अंजाम देता था। इसके साथ ही अपराधिक कृत्यों से अर्जित संपत्ति से अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर बाराबंकी के ग्राम रसौली, तहसील प्रतापगंज जनपद बारबंकी में स्थित गाटा संख्या 2574/0.1120 हेक्टेयर में से 0.056 हेक्टेयर भूमि नारायणा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निदेशक अनिल कुमार गुप्ता पुत्र मोतीचन्द्र गुप्ता मकान नं0 ए/699 इन्द्रानगर लखनऊ से क्रय किया गया है।

राजस्व विभाग द्वारा उक्त जमीन का मूल्य 28,00,000/- रुपया निर्धारित किया गया है। विवेचना के क्रम में थानाध्यक्ष द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के माध्यम से अभियुक्त द्वारा उक्त अवैध रुप से क्रय की गयी भूमि को जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ के समक्ष 14 (1) की कार्यवाही हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गयी थी जिसके सम्बन्ध में जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ द्वारा उक्त जमीन को कुर्क करने हेतु 31 जनवरी 2025 को निर्देश दिया।

जिले के डीएम नवनीत सिंह चहल के निर्देश का आजमगढ़ पुलिस और राजस्व टीम ने पालन करते हुए 28 लाख से अधिक की संपत्ति को कुर्क किया गया। आरोपी शाहजमां उर्फ नैय्यर पर 24 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
 
 '