Today Breaking News

गाजीपुर जिला कारागार में प्रयागराज से मंगाया गंगाजल, हवन-पूजन के बाद कैदियों को कराया स्नान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिला कारागार में बंदियों को महाकुंभ स्नान का पुण्य प्राप्त हुआ। शासन के निर्देश पर जेल प्रशासन ने इसकी विशेष व्यवस्था की। 

प्रयागराज से मंगाए गए पवित्र गंगाजल को मंत्रोच्चार और हवन-पूजन के साथ विधि-विधान से तैयार किया गया। इसके बाद जेल में बने स्नान स्थल के जल कुंड में गंगाजल को मिलाया गया। सभी बंदियों ने इस पवित्र जल से स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

कार्यक्रम में जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह मौजूद रहे। इस दौरान जेलर राकेश कुमार वर्मा, उप कारापाल रविंद्र सिंह और सुखवती देवी भी उपस्थित थे। शिक्षाध्यापक अभय मौर्य के साथ हेड जेल वार्डर, जेल वार्डर और बंदीगण भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

 
 '