Today Breaking News

गाजीपुर में प्रवीण तोगड़िया बोले- 'तीन बच्चे हिंदू सच्चे' का चलेगा अभियान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और बजरंग दल के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने गाजीपुर में एक महत्वपूर्ण घोषणा की। बिहार से लौटते समय उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान कहा कि वे 'हम दो हमारे दो' की नीति को बदलवाने के लिए प्रयासरत हैं।
तोगड़िया ने कहा कि हिंदुओं की जनसंख्या में गिरावट को रोकने के लिए संगठन 'तीन बच्चे हिंदू सच्चे' का अभियान पूरे देश में चलाएगा। इस अभियान के तहत जिन हिंदू परिवारों में तीसरा बच्चा होगा, उनके बच्चों की शिक्षा में आर्थिक मदद करेगी। साथ ही उन्होंने तीन बच्चों वाले माता-पिता के चुनाव लड़ने के अधिकार को बहाल करने की मांग भी की।

महाकुंभ को लेकर उन्होंने बताया कि संगठन ने एक लाख कंबल वितरित कर तीर्थयात्रियों की सेवा की है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि भारत के एक लाख गांवों में मंगलवार या शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा।

एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, तोगड़िया ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ अपने वैचारिक मतभेदों के समाप्त होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि अब वे मिलकर हिंदुत्व को आगे ले जाएंगे। राजनीतिक टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर और दिल्ली में भाजपा की जीत से पार्टी का ग्राफ ऊपर जा रहा है।
 
 '