पोस्टमार्टम कर्मियों की शर्मनाक हरकत, शव से असली जेवरात उतारे, नकली सौंपे; तीन पर केस
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. महादेव के शहर बनारस में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, नीट की छात्रा के शव पर पड़े असली जेवरात पोस्टमार्टम कर्मियों ने बदल दिए और पुलिस को नकली जेवरात पकड़ा दिए। मृतका के पिता ने शिकायत की तो भेलूपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपितो को बुलाया तो पोस्टमार्टम हाउस कर्मियों ने भूल बताते हुए असली गहने लौटा दिए। लेकिन फिर भी भेलूपुर पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिहार के सासाराम निवासी युवती स्नेहा सिंह का शव एक फरवरी को वाराणसी के जवाहर नगर विस्तार स्थित रामेश्वर गर्ल्स हास्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला था। शिवपुर स्थित पोस्टमार्टम हाउस में शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद पोस्टमार्टम हाउस के कर्मियों ने छात्रा के कपड़े व सोने के गहनों की एक पोटली तीन फरवरी को पुलिस ने मृतका के पिता को सौंप दी थी।
पुलिस के अनुसार पिता ने जब उक्त पोटली खोली तो बताया कि यह उनकी लड़की के जवरात नहीं हैं। शिकायत होने पर पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारियों की जांच हुई तो पता चला कि पोस्टमार्टम हाउस के कर्मचारी शम्स परवेज, सुरेश लाल, राजेश कुमार ने सोने की चेन व कान की बालियां चोरी की थी।
पुलिस को नकली पीली धातु की सोने की चेन, बालियां पोटली में सौंपे थे। चौकी प्रभारी प्रशांत शिव हरे ने घटनास्थल पर फील्ड यूनिट द्वारा खींची गई तस्वीर से मिलाया गया तब प्रथम दृष्टया गहनों की दूसरी डिजाइन देखी गई।
पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि तीनों आरोपित अन्य शवों के असली आभूषण चुराते हैं। नकली गहनें पोटली में रख देते हैं। शोकाकुल परिजन पुलिस में शिकायत की जहमत नहीं उठाते।
थाना प्रभारी विजय नारायण मिश्र ने बताया कि तीन आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज है। आरेपितों का जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। केस दुर्गाकुंड पुलिस चौकी प्रभारी प्रशांत शिव हरे ने दर्ज कराया है।