गाजीपुर एसपी ने नोनहरा थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, आ रही थी सबसे ज्यादा शिकायतें
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर एसपी कार्यालय में पिछले कई दिनों से सबसे अधिक शिकायतें नोनहरा थानाक्षेत्र से आ रही थीं। इसे लेकर नाराज एसपी ने सोमवार को नोनहरा थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह तत्काल नगसर हाॅल्ट के थानाध्यक्ष को भेज दिया।
एसपी ने सोमवार को अपने कार्यालय में बैठकर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक जनसुनवाई की। इस दौरान पिछले कई दिनों की तरह फिर नोनहरा थानाक्षेत्र से शिकायतें लेकर फरियादी पहुंचे। कई ऐसे फरियादी थे, जिनके मामले में त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए थी। जनसुनवाई में लापरवाही और जनता की बढ़ती शिकायतों को लेकर एसपी ने समीक्षा भी की। इसके बाद उन्होंने तत्काल थानाध्यक्ष की क्लास लगाई और उन्हें लाइन हजार कर दिया। साथ ही विभागीय जांच भी बैठा दी।
हालांकि अभी नगसर हाॅल्ट थानाध्यक्ष के तौर पर किसी की तैनाती नहीं हुई है। एसपी ने कहा कि जनसुनवाई में लापरवाही और जनता की बढ़ती शिकायतों का संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की गई है।