पुलिस ने 25 हजार इनामियां हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली, 3 राउंड फायरिंग में दबोचा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी के मंडुवाडीह क्षेत्र में मंगलवार की भोर पुलिस की बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस और बदमाशों में आमने सामने फायरिंग हुई। तीन राउंड फायरिंग के दौरान पुलिस की एक गोली बाइक सवार बदमाश को लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
गोली लगने के बाद बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। वहीं बाइक गिरते ही दूसरा बदमाश फायरिंग छोड़कर अंधेरे में भाग निकला। पूछताछ में बदमाश पुलिस का हिस्ट्रीशीटर निकला और प्रेम नारायण सिंह पर पहले से 25 हजार का इनाम भी घोषित था।
मुठभेड़ की सूचना पर डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा और एसीपी रोहनियां संजीव शर्मा भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली और घायल को अस्पताल भिजवाया। फॉरेंसिक टीम ने मुठभेड़ से जुड़े साक्ष्य जुटाए।
वरुणा जोन के थाना क्षेत्रों में मंगलवार की भोर आपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सघन अभियान चलाया। मंडुवाडीह थाने की पुलिस टीम ने पहाड़ी गेट के पास बैरियर लगाकर कई संदिग्धों को रोककर कड़ी पूछताछ की।
इसी दौरान पहाड़ी गेट के बैरियर पर आकर बाइक सवार दो बदमाशों ने अचानक बाइक भगा दी, पुलिस ने रोका लेकिन बैरियर तोड़ते हुए भागने लगे। थाना प्रभारी भरत उपाध्याय ने अपनी टीम के साथ बाइक सवार बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया।
पुलिस को देखते ही एक बदमाश बाइक भगाने लगा तो दूसरे ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम पर तमंचे से सीधा फायर झोंक दिया। जवाब में पुलिस ने पीछा करते बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के पलटवार में एक बदमाश टांग में गोली लगने से घायल हो गया और इसी बीच बाइक असंतुलित होकर गिर पड़ी।
पुलिस ने घेराबंदी की लेकिन तब तक दूसरा साथी बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकाला। गोली लगने से घायल हुए बदमाश को दबोच लिया, जिसकी शिनाख्त गाजीपुर जनपद निवासी शातिर लुटेरे 25 हजार के इनामी प्रेम नारायण सिंह के रूप में हुई है। घायलावस्था में उसे पुलिस जीप से दीनदयाल जिला अस्पताल भेजा गया।
पुलिस इंस्पेक्टर ने आला अफसरों को मुठभेड़ की सूचना दी, साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए। बदमाश से एक बाइक, तमंचा और मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस उसके साथी का नाम पूछकर संभावित ठिकानों पर तलाश कर रही है।
डीसीपी वरुणा चंद्रकांत मीना ने बताया कि पुलिस की जांच में पता चला कि इनामी बदमाश प्रेम नारायण सिंह शातिर लुटेरा है और उस पर 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। मंडुआडीह में भी उसके खिलाफ 3 मुकदमे दर्ज है। मंडुवाडीह पुलिस उसकी विगत 2 वर्षों से जोर शोर से तलाश में जुटी थी। थाना प्रभारी भरत उपाध्याय और उनकी टीम ने मुठभेड़ में दबोच लिया।