Today Breaking News

गाजीपुर में फरार आरोपी की तलाश में पुलिस का एक्शन, डुगडुगी बजवाकर मुनादी कराई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर के बुढ़ौली गांव में एक फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रामपुर मांझा और बलरामपुर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर धारा 82 के तहत कार्रवाई की।

आरोपी जयचंद सोनकर पुत्र ध्यानचंद्र सोनकर मार्च 2021 से फरार चल रहा है। उस पर बलरामपुर थाने में मुकदमा दर्ज है। न्यायालय में चार्जशीट दाखिल होने के बाद से वह फरार है। पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन उसे पकड़ने में सफलता नहीं मिली।

बलरामपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने धारा 82 के तहत कार्रवाई का आदेश दिया। शनिवार दोपहर 2 बजे पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर डुगडुगी बजवाई और मुनादी कराई। आरोपी के परिजनों की मौजूदगी में घर पर नोटिस चस्पा किया गया।

पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर आरोपी हाजिर या गिरफ्तार नहीं होता है, तो उसके घर की कुर्की की जाएगी। इस कार्रवाई में रामपुर मांझा थाने के पुलिसकर्मी, बलरामपुर के उपनिरीक्षक अजीत त्रिपाठी और कांस्टेबल अनिल यादव शामिल रहे।

 
 '