Today Breaking News

कुंभ से लौटी पिकअप पलटी, 1 श्रद्धालु की मौत 12 घायलों का इलाज जारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया खान चौक के पास महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी पिकअप का टायर फट गया। इसके कारण पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 13 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई।
वहीं दो श्रद्धालुओं को भी गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, बाकी के 11 श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आईं जिन्हें उपचार के बाद छोड़ दिया गया। बिहार प्रांत के सिवान के ककरहट्टी, सोनवरषा और मैरवा गांव के 13 श्रद्धालु शुक्रवार को पिकअप से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के लिए गए थे। वापस लौटते समय फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया खान चौक के पास लखनऊ-बलिया रोड पर पिकअप का अगला टायर फट गया।

टायर के फटने से पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के लोगों ने घायलों को पिकअप से बाहर निकाला और एंबुलेंस सहित पुलिस को सूचना दी। सभी को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए सीएचसी फूलपुर में भर्ती कराया गया है।

घायल ललिता व मुन्नीलाल की हालत गंभीर देखते ही चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान रविवार को मुन्नीलाल की मौत हो गई। वहीं, ललिता का इलाज चल रहा है। मृतक तीन पुत्र व दो पुत्री का पिता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस दुर्घटना में घायलों में किस्मती पत्नी सुभाष चंद्र ककरहट्टी,सुभाष प्रसाद 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जयराम ककरहटी , प्रमिला देवी 42 पत्नी सुरेश कुमार ककरहट्टी , रामजी चौरसिया 70 वर्ष पुत्र स्वर्गीय वृक्ष चौरसिया करहट्टी ,ललिता देवी 45 वर्ष पत्नी रामलाल भगत , सोनवर्षा, गोलू कुमार 25 पुत्र रामलाल ,सोनवर्षा ,रामलाल भगत पुत्र स्वर्गीय अंबिका भगत सोनबरसा घायल हैं।

इसके साथ अधिकारी देवी 60 वर्ष पत्नी मुन्नीलाल भगत ,सोनबरसा ,मुन्नीलाल भगत 65 वर्ष पुत्र स्व शक्ल देव सोनबरसा , सुनीता देवी 32 वर्ष पत्नी अरविंद चौरसिया करहट्टी, गुलाबचंद 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर , ककरहट्टी सुरेंद्र प्रसाद 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामायण प्रसाद , ककरहटी, हीरालाल चौरसिया 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दुखी चौरसिया , ककरहट्टी कमला देवी 50 वर्ष पत्नी सुरेंद्र चौरसिया, ककरहट्टी ड्राइवर सोनू पांडेय 26 वर्ष पुत्र स्वर्गीय श्याम किशोर, थाना मैरवा, जिला सिवान, बिहार का निवासी हैं।
 
 '