Today Breaking News

गाजीपुर में पिकप पलटी, 7 पशुओं की मौत, फरार हुए तस्कर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां में पशु तस्करी की एक और बड़ी घटना सामने आई है। महली गांव स्थित काली मंदिर के पास पशुओं से भरी एक पिकप पुलिस से बचने के प्रयास में पानी से भरे गड्ढे में पलट गई। हादसे में पिकप में लदे सभी सात पशुओं की मौत हो गई, जबकि तस्कर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पानी में डूबे पशुओं और पिकप को बाहर निकाला। पुलिस ने मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें सुरक्षित स्थान पर दफनाया। वाहन को जब्त कर कोतवाली ले जाया गया, जहां अज्ञात तस्करों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 
 
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशेषनाथ सिंह ने बताया कि पशु तस्करों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर पशु तस्करी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महत्वपूर्ण है कि इससे दस दिन पहले भी इसी क्षेत्र में एक समान घटना हुई थी, जब पशुओं से भरी एक स्कॉर्पियो खाई में पलट गई थी। उस घटना में पांच पशुओं में से एक की मौत हो गई थी, जबकि चार घायल पशुओं को गौशाला भेजा गया था। इन लगातार घटनाओं से क्षेत्र में पशु तस्करी की समस्या की गंभीरता उजागर होती है।
 
 
 
 '